पटेल ने RBI गवर्नर का कार्यभार संभाला
Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2016 | 

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में उर्जित पटेल ने कार्यभार
संभाल लिया है। यह जानकारी सोमवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई है।
आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है,जनवरी 2013 से डिप्टी गवर्नर के
रूप में सेवाएं दे रहे उर्जित आर पटेल ने भारतीय रिजर्व बैंक के 24वें
गर्वनर के रूप में कार्यभार संभाला है।
उनका कार्यकाल चार सितंबर, 2016 से
प्रभावी हो गया है।
पटेल का कार्यकाल तीन साल का होगा। उन्होंने रविवार को रघुराम राजन का
गवर्नर का तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने पर उनके उत्तराधिकारी के रूप
में यह पदभार संभाला है।
सोमवार को गणेथ चतुर्थी की छुट्टी है, लिहाजा पदभार सौंपने का आधिकारिक
कायक्रम मंगलवार को आयोजित किया जाएगा।
पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम में राजन ने कहा था कि उन्हें भरोसा है कि
उन्होंने साथ मिलकर मुद्रास्फीति नियंत्रण का जो काम शुरू किया था, पटेल
उसे आगे बढाएंगे। राजन ने भारतीय विदेशी पूंजी कारोबारी संघ के एक
कार्यक्रम में कहा था,मुझे विश्वास है कि उर्जित पटेल, जिन्होंने निकटता से
मेरे साथ मौद्रिक नीतियों पर पिछले तीन सालों से काम किया है, मौद्रिक
नीति समित के मार्गदर्शन में मुद्रास्फीति के उद्देश्यों को प्राप्त करने
में निपुणता से काम करेंगे।
राजन ने कहा था कि हालांकि मुद्रास्फीति आरबीआई के पांच फीसदी के निर्धारित
लक्ष्य से अधिक छह फीसदी के स्तर को पार गई है, लेकिन आनेवाले महीनों में
महंगाई घटेगी। सरकार ने आरबीआई के लिए मुद्रास्फीति का लक्ष्य चार फीसदी
(दो फीसदी ऊपर-नीचे) निर्धारित किया है।
(आईएएनएस)