businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई की घोषणा : पेमेंट एप से 2 लाख रुपये तक ऑनलाइन भेजे जा सकेंगे

Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 up to 2 lakh rupees can be sent online from the payment app rbi 474789मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेमेंट बैंक के जरिए एक दिन में ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने की सीमा को बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से सीमा बढ़ाने के केंद्रीय बैंक के फैसले की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद आरबीआई ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है।

ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है। यह पॉलिसी आपके ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल पेमेंट, कार्ड पेमेंट के लिए है। इस पॉलिसी का असर मोबाइल पेमेंट एप पर होगा। पहले जहां एक दिन में रुपये ट्रांसफर करने की सीमा सिर्फ एक लाख रुयये की थी, वहीं अब इसे दोगुना कर दिया गया है।

आरबीआई का कहना है कि वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने और पेमेंट बैंकों को अधिक लचीलापन बनाने के उद्देश्य से ही अधिकतर सीमा को बढ़ाया गया है।

आरबीआई की ओर से पेमेंट बैक सीईओ को जारी एक सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि पेमेंट्स बैंकों के प्रदर्शन को देखने के बाद आरबीआई अधिकतम बैलेंस लिमिट बढ़ाने पर भी विचार कर सकता है। (आईएएनएस)

[@ बाथरूम में ये ले जाना भूल जाते हैं अक्षय कुमार]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]