कीव. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण यूक्रेन की अर्थव्यवस्था में पिछले साल रिकॉर्ड 29.1 फीसदी की गिरावट आई। है। सांख्यिकी एजेंसी ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में कहा कि 2022 की चौथी तिमाही में, देश की वास्तविक जीडीपी 31.4 प्रतिशत गिर गई, जो जुलाई-सितंबर में 30.6 प्रतिशत थी। इसमें कहा गया है कि 2022 की दूसरी और पहली तिमाही में जीडीपी में क्रमश: 36.9 फीसदी और 14.9 फीसदी की कमी आई है।[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]
[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]
[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]