businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन की रेशम मार्ग पहल बेहतर सहयोग की कड़ी : यूक्रेन

Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ukraine sees great potential for cooperation with china on silk road 101609कीव। यूक्रेन, चीन के साथ पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को विकसित करने के लिए सिल्क रोड (रेशम मार्ग) परियोजना को एक महान क्षमता के रूप में देखता है।  
यूक्रेन के पहले उप बुनियादी ढांचागत मंत्री यूजीन क्रावत्सोव ने कीव इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में कहा, ‘‘तेजी से विकसित हो रहे चीन के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों के लिए यह दिशा बंदरगाहों के माध्यम से माल के निर्यात की तुलना में अधिक रोचक है। इस प्रकार हमें विश्वास है कि इस तरह के सहयोग में एक व्यापक क्षमता है।’’
क्रावत्सोव ने कहा कि यूक्रेन का लक्ष्य सिल्क रोड श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण कड़ी बनने का है। वह सक्रिय रूप से अपने बुनियादी ढांचे को विकसित और यूक्रेन और चीन को मालगाड़ी के माध्यम से जोडऩे वाली परियोजना पर निरंतर काम कर रहा है।
(आईएएनएस)