businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ पद से  दिया इस्तीफा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 uday kotak resigns as md and ceo of kotak mahindra bank 584224नई दिल्ली। उदय कोटक ने 1 सितंबर से कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है।

कोटक, जिनके इस्तीफे पर शनिवार को बैंक की बोर्ड बैठक में विचार किया गया, बैंक के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में बने रहेंगे।

निदेशक मंडल के अध्यक्ष प्रकाश आप्टे को लिखे पत्र में कोटक ने कहा कि उन्होंने "तत्काल प्रभाव से" इस्तीफा दे दिया है, हालांकि उनके पास अभी भी कुछ महीने बाकी हैं।

उन्‍होंने कहा, "कोटक महिंद्रा बैंक में उत्तराधिकार पाना मेरे दिमाग में सबसे महत्वपूर्ण रहा है, क्योंकि हमारे अध्यक्ष, मुझे और संयुक्त एमडी को साल के अंत तक पद छोड़ना होगा। मैं इन प्रस्थानों को अनुक्रमित करके सुचारु परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं। मैं अभी इस प्रक्रिया को शुरू करता हूं और उन्होंने सीईओ पद से स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया।

अंतरिम व्यवस्था के रूप में संयुक्त प्रबंध निदेशक, दीपक गुप्ता, भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक के सदस्यों की मंजूरी के अधीन, 31 दिसंबर, 2023 तक प्रबंध निदेशक और सीईओ के कर्तव्यों का पालन करेंगे।

बैंक ने 1 जनवरी, 2024 से नए प्रबंध निदेशक और सीईओ की मंजूरी के लिए आरबीआई को पहले ही आवेदन कर दिया है।

कोटक बैंक के संस्थापक और प्रमोटर हैं और 1 अगस्त 2002 से कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (पहले कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के प्रबंध निदेशक और सीईओ रहे हैं।

उन्होंने पिछले 38 वर्षों में संस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोटक के नेतृत्व में कोटक महिंद्रा समूह ने स्टॉक ब्रोकिंग, निवेश बैंकिंग, कार वित्त, जीवन बीमा और म्यूचुअल फंड से लेकर वित्तीय सेवाओं के हर क्षेत्र में प्रमुख उपस्थिति स्थापित की।





(आईएएनएस)

[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]