businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऊबर में उथल-पुथल के बीच सीईओ कैलनिक ने दिया इस्तीफा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 uber ceo travis kalanick resigns as investors revolt over scandals 228990नई दिल्ली। ऊबर में मची उथल-पुथल के बाद को-फाउंडर और सीईओ ट्रैविस कैलनिक ने इस्तीफा दे दिया है। कैलनिक अभी छुट्टी पर चले गए हैं और बताया जा रहा है कि उन्होंने कंपनी छोड़ दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कैलनिक ने कंपनी छोड़ दी है। ज्ञातव्य है कि ऊबर के सीईओ ट्रैविस कैलनिक को दफ्तर में यौन उत्पीड़न, भेदभाव एवं दुर्व्यवहार के मामलों को नजरअंदाज करने के आरोप में शेयरहोल्डरों का विरोध झेलना पड़ रहा था।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पांच निवेशकों ने कैलनिक से तुरंत इस्तीफे की मांग की। वेंचर कैपिटल फर्म बेंचमार्क ने कैलनिक का जबर्दस्त विरोध किया। वहीं कैलनिक ने एक बयान में कहा कि मैं दुनिया में सबसे ज्यादा ऊबर को प्यार करता हूं और अपने व्यक्तिगत जीवन की इस कठिन घड़ी में मैंने हटने का निवेशकों का आग्रह स्वीकार कर लिया, ताकि ऊबर फिर से मजबूती की ओर बढे, न कि एक और लड़ाई में फंस कर पटरी से उतर जाए। वहीं ऊबर के बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा है कि कैलनिक के सीईओ का पद छोड़ने से ऊबर के इतिहास के इस नए अध्याय को पूरी तरह अंगीकार करने का मौका मिलेगा।

ज्ञातव्य है कि 12 जून को न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर दी थी कि कंपनी में वर्क कल्चर खराब होने का खामियाजा कैलनिक और उनके एक सिपहसालार को भुगतना पड़ सकता है। ज्ञातव्य है कि कंपनी पहले ही एक टॉप अधिकारी को हटा चुकी है। इस अधिकारी ने भारतीय महिला का कथित तौर पर मेडिकल रिकॉर्ड जुटाया था, जिसका ऊबर ड्राइवर ने साल 2014 में रेप किया था। ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी उत्पीडऩ, भेदभाव और दुर्व्यवहार के आरोपों में 20 कर्मचारियों को हटाने का ऐलान कर चुकी है।

[@ देर तक सोते हैं तो सावधान, हो सकती हैं ऐसी बीमारियां]


[@ राजनीति में दिलचस्पी तो बनाए इसमें Career]


[@ रहना है मेंटली फिट तो जरूर पढ़े ये टिप्स]