businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी 'थ्रेड्स' हुआ लाइव, दो घंटे में बने 20 लाख अकाउंट

Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2023 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 twitters rival threads goes live 2 million accounts created in two hours 571760सैन फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी मेटा के स्‍वामित्‍व वाला थ्रेड्स अब 100 देशों में एंड्रॉइड और आईओएस पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। लॉन्च होने के महज दो घंटे के भीतर 20 लाख से अधिक लोगों ने इसे साइन-अप किया।

मेटा ने बुधवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "थ्रेड्स एक नया ऐप है, जिसे टेक्स्ट अपडेट साझा करने और सार्वजनिक चर्चा में शामिल होने के लिए इंस्टाग्राम टीम द्वारा बनाया गया है।"

"आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग करके लॉग इन करते हैं और 500 कैरेक्‍टर तक लंबे पोस्‍ट लिख सकते हैं। इसमें लिंक, पांच मिनट तक के वीडियो और फोटो भी अटैच कर सकते हैं।"

कंपनी इससे एक्टिविटीपब प्रोटोकॉल को जोड़ने की योजना बना रही है जो ओपन सोशल नेटवर्किंग प्रोटोकॉल है।

मेटा ने कहा, "यह थ्रेड्स को अन्य ऐप्स के साथ इंटरऑपरेबल बना देगा जो मास्टोडन और वर्डप्रेस जैसे एक्टिविटीपब प्रोटोकॉल का भी समर्थन करते हैं, जिससे नए प्रकार के कनेक्शन की अनुमति मिलेगी जो अभी अधिकांश सामाजिक ऐप्स पर संभव नहीं हैं।"

इंस्टाग्राम की तरह ही थ्रेड्स के साथ उपयोगकर्ता उन मित्रों और रचनाकारों को फ़ॉलो कर सकते हैं और उनसे जुड़ सकते हैं जो अपनी रुचियों को साझा करते हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें वे इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करते हैं।

इसके अलावा, 16 वर्ष से कम (या कुछ देशों में 18 वर्ष से कम) उपयोगकर्ताओं को ऐप से जुड़ने पर स्‍वत: प्राइवेट प्रोफ़ाइल दे दिया जाएगा।

उपयोगकर्ता यह भी नियंत्रित कर सकते हैं कि थ्रेड्स के भीतर कौन उन्‍हें मेंशन कर सकता है या रिप्‍लाई कर सकता है।

इंस्टाग्राम की तरह, उपयोगकर्ता अपने थ्रेड में विशिष्ट शब्दों वाले रिप्‍लाई को फ़िल्टर करने के लिए छिपे हुए शब्द जोड़ सकते हैं।

वे थ्री-डॉट मेनू पर टैप करके थ्रेड्स पर किसी प्रोफ़ाइल को अनफॉलो, ब्लॉक, प्रतिबंधित या रिपोर्ट भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा ब्लॉक किया गया कोई भी अकाउंट अपने-आप थ्रेड्स पर ब्लॉक हो जाएगा।

गुरुवार को अपने थ्रेड्स अकाउंट पर एक घोषणा में मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, "थ्रेड्स ने पहले दो घंटों में 20 लाख साइन-अप पार कर लिए हैं।"

एक अलग इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने कहा, "हमारा दृष्टिकोण इंस्टाग्राम के सर्वोत्तम हिस्सों को लेना और टेक्स्ट, विचारों और आपके दिमाग में क्या है उस पर चर्चा करने के लिए एक नया अनुभव बनाना है। मुझे लगता है कि दुनिया को इस तरह के मैत्रीपूर्ण समुदाय की आवश्यकता है, और मैं आप सभी का आभारी हूं जो पहले दिन से थ्रेड्स का हिस्सा हैं।"(आईएएनएस)

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]