businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सत्यापन के लिए प्रति माह 20 डॉलर चार्ज करने की योजना बना रहा ट्विटर

Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 twitter plans to charge $20 per month for verification 529170सैन फ्रांसिस्को । ट्विटर ने इसका इस्तेमाल करने वालों के सत्यापन के लिए प्रति माह 19.99 डॉलर शुल्क लेने की योजना बनाई है। द वर्ज, के अनुसार कंपनी के मालिक एलन मस्क ने कर्मचारियों से कहा है कि वे समय सीमा के भीतर प्लेटफॉर्म पर भुगतान सत्यापन शुरू करने की उनकी योजना को लागू करें या कंपनी छोड़ दें।

गौरतलब है कि कंपनी की अतिरिक्त सुविधाओं को हासिल करने के लिए 4.99 डॉलर प्रति माह की ट्विटर ब्लू की वैकल्पिक सदस्यता, जो इसका इस्तेमाल करने वालों भी सत्यापित करती है, अब महंगी हो जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सत्यापित उपभोक्ताओं के पास ब्लू टिक चेकमार्क रखने के लिए मौजूदा योजना के तहत सदस्यता हासिल करने के लिए 90 दिन का समय होगा।

एलन मस्क ने इस सुविधा को लॉन्च करने की समय सीमा सात नवंबर तक तय की है।

गौरतलब है कि, एक साल पहले ट्विटर ब्लू की सदस्यता हासिल करने वालों को कुछ प्रकाशकों के लेखों को बगैर विज्ञापनों के बिना पढ़ने समेत अन्य कई सुविधाएं प्रदान की गईं थीं।

मस्क व्यवसाय के कुल राजस्व का आधा हिस्सा कवर करने के लिए ट्विटर की सदस्यता बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।

हाल ही में मस्क ने कहा था कि प्लेटफॉर्म का विस्तार कर इस पर लिखने के लिए 280 शब्दों की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर पोस्ट किए जाने वाले वीडियो की लंबाई भी बढ़ाने पर विचार कर रही है।

-- आईएएनएस


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]