मई में टीवीएस मोटर की बिक्री घटी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 04, 2019 | 

चेन्नई। टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि पिछले महीने उसके वाहनों की पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बिक्री घट गई।
टीवीएस ने मई में 3,07,106 वाहनों की बिक्री की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने मई 2019 में 2,94,326 दोपहिया और 12,780 तिपहिया वाहनों की बिक्री की।
कंपनी ने पिछले साल मई में 2,98,135 दोपहिया और 11,730 तिपहिया वाहन बेचे थे।
(आईएएनएस)
[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]
[@ प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल]
[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]