टीवीएस मोटर का राजस्व 21.9 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2018 | 

चेन्नई। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी के मुनाफे में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 21.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में उसने राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 21.9 फीसदी वृद्धि दर्ज की है, जोकि 4,994 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में यह 4,098 करोड़ रुपये था।
हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने अपने मुनाफे में मामूली गिरावट दर्ज की है, जोकि 211.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 213.2 करोड़ रुपये था।
(आईएएनएस)
[@ जब पति को खटकने लगे पत्नी!]
[@ ...तो इसलिए संबंध के बाद कमजोर महसूस करते है पुरुष]
[@ सफर में उल्टी और सिरदर्द से परेशान हैं, तो पढें इसे...]