टीवीएस मोटर सुपर-प्रीमियम बाइक खंड में उतरी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 07, 2017 | 

चेन्नई। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कं. को उनकी सुपर
प्रीमियम मोटरबाइक टीवीएस अपाचे आरआर 310 की पहले साल में 10,000 इकाइयों
की बिक्री की उम्मीद है तथा कंपनी इसे वैश्विक बाजारों में भी लांच करेगी।
कंपनी
के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने यहां बुधवार को संवाददाताओं से
कहा, ‘‘हमने पहले साल में 10,000 मोटरसाइकिलें बेचने की योजना बनाई है।
हमारे डीलरशिप पर यह मॉडल दिसंबर के अंत से उपलब्ध होगा। हम इस मॉडल को
विभिन्न चरणों में वैश्विक बाजार में भी लांच करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी के तमिलनाडु के होसुर संयंत्र में घरेलू और वैश्विक मांग को पूरा करने की पर्याप्त क्षमता है।
कंपनी ने अपनी सुपर प्रीमियम बाइक टीवीएस अपाचे आरआर310 का अनावरण किया।
वेणु
ने कहा कि इस मॉडल को कंपनी द्वारा कुछ साल पहले जर्मनी की कंपनी
बीएमडब्ल्यू मोटरस्पोर्ट के साथ किए गए समझौते के बाद बनाया गया है।
कंपनी
के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. एन. राधाकृष्णन के मुताबिक, इस
बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 2,05,000 रुपये रखी गई है, जो विभिन्न राज्यों
में अलग-अलग हो सकती है।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि प्रीमियम
मोबाइल खंड को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत गया है -स्पोर्ट, टूरिंग और
हेरिटेज और अपाचे आरआर 310 स्पोट्र्स श्रेणी में है।
(आईएएनएस)
[@ डेस्क जॉब करने वालों के लिए जरुरी है ये 7 बातें ]
[@ देखिए समुद्र के अंदर अनोखा म्यूजियम]
[@ खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम]