टीवीएस मोटर, आयशर मोटर्स की बिक्री बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2018 | 

चेन्नई। दोपहिया वाहन दिग्गज टीवीएस मोटर कंपनी लि. और आयशर मोटर्स लि. की बिक्री में अगस्त में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दोनों कंपनियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
टीवीएस मोटर ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसने कुल 3,43,217 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के अगस्त में कुल 3,17,563 वाहनों की बिक्री हुई थी।
वहीं, दूसरी तरफ आयशर मोटर्स ने कहा कि उसने पिछले महीने कुल 69,377 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के अगस्त में कंपनी ने कुल 67,977 वाहनों की बिक्री की थी।
(आईएएनएस)
[@ एक ही राशि के जीवन साथी होते है ऐसे, जानिए, रिश्ता बनेगा तो होगा कैसा]
[@ इस लडकी की कमर देख हर कोई दंग, देखें वीडियो]
[@ सफर में उल्टी और सिरदर्द से परेशान हैं, तो पढें इसे...]