टीवीएस मोटर को 662 करोड़ रुपये का मुनाफा
Source : business.khaskhabar.com | May 17, 2018 | 

चेन्नई। वित्त वर्ष 2017-18 में दोपहिया और तीन-पहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने 662.59 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 662.59 करोड़ रुपये रहा, जबकि 31 मार्च 2017 को खत्म हुए वित्त वर्ष में यह 558.08 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसका कुल कारोबार 15,617.66 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह 12,664.75 करोड़ रुपये था।
(आईएएनएस)
[@ ठंड से बचना है, तो एक नजर इधर]
[@ 11 पीपल के पत्ते दूर कर सकते हैं पैसों की तंगी]
[@ क्या तीसरी शादी की फिराक में हैं आमिर खान? ]