businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्रकॉलर ने फेसबुक को पीछे छोड़ा, एप डाउनलोड में चौथे नंबर पर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 truecaller surpasses facebook becomes fourth most downloaded app in india 221802नई दिल्ली। फेसबुक को पीछे छोड़ते हुए प्रमुख कम्यूनिकेशन एप ट्रकॉलर गूगल प्ले स्टोर पर देश में चौथा सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला एप्लिकेशन बन गया है। इस एप के अंदर विज्ञापनदाताों को रोजाना 1,00,000 से ज्यादा क्लिक हासिल होता है।

‘मैरी मीकर इंटरनेट ट्रेंड्स 2017’ रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप देश का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जानेवाला एप है, जिसके बाद मैसेंजर और शेयरइट है।

ट्रूकॉलर के भारतीय परिचालन के प्रमुख और विपणन के उपाध्यक्ष तेङ्क्षजदर गिल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी सबसे बड़ी मजबूती एंगेजमेंट और अविभाजित ध्यान है जो हम अपने विज्ञापनदाताओं को प्रदान करते हैं।’’

गिल ने कहा, ‘‘हम ब्रांड के संदेश को उपभोक्ताओं के दिमाग में सबसे शीर्ष स्तर पर पहुंचा सकते हैं इस तथ्य के साथ कि हम ‘एप्वाइंमेंट व्यूइंग’ एप नहीं है। यह तथ्य इससे भी साबित होता है कि हमारे 70 फीसदी से ज्यादा विज्ञापनदाता बार-बार आने वाले ग्राहक हैं, जो हमें अपने मंच की प्रभावकारिता का भरोसा दिलाता है।’’

वहीं, घरेलू मनोरंजन एप जियो टीवी ने इस साल सबसे बड़ी छलांग लगाई है और फेसबुक लाइट को पीछे छोड़ते हुए 301 से 9 पर पहुंच गई है।

इस रिपोर्ट में कहा गया कि देश के इंटरनेट प्रयोक्ताओं की संख्या बढक़र 35.5 करोड़ पहुंच चुकी है और दुनिया में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है।(आईएएनएस)

[@ सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार]


[@ पिज्जा के साथ सफेद प्लास्टिक का टुकडा क्यों!]


[@ पूजा करते समय ऐसा कभी ना करें, नहीं तो ...]