businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अंबेडकर जयंती के अवकाश पर शेयर बाजार में कारोबार बंद

Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 trading closed in the stock market on the holiday of ambedkar jayanti 437827मुंबई़।अंबेडकर जयंती पर अवकाश होने के कारण मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद है। अगले दिन बुधवार से भारतीय शेयर बाजार में पूर्ववत नियमित कारोबार चलेगा। पिछले सत्र में कमजोर कारोबारी रूझानों के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए थे।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को पिछले सप्ताह की क्लोजिंग के मुकाबले 469.60 अंकों यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 30690.02 पर बंद हुआ जबकि सत्र के आरंभ में सेंसेक्स 31.10 अंकों की बढ़त के साथ 31195.72 पर खुला और 30474.15 तक लुढ़का।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफटी भी पिछले सत्र से 118ण्05 अंकों यानी 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 8993.85 पर बंद हुआ जबकि सत्र के आरंभ में पिछले सत्र से 7.95 अंक नीचे 9103.95 पर खुला और 9112.05 तक उछला और दिनभर के कारोबार के दौरान निफटी का निचला स्तर 8912.40 रहा।

देश के शोषितों और दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को तत्कालीन मध्यप्रांत जो इस समय मध्यप्रदेश है के महू में हुआ था। डॉ. अंबेडकर संविधान प्रारूप निर्मात्री समिति के अध्यक्ष थे। इसलिए उनको संविधान निर्माता के रूप में जाना जाता है।  (आईएएनएस)

[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ पाएं कैटरीना-दिव्यांका जैसी Glowing Skin]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]