businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अगस्त में व्यापार घाटे में 38 फीसदी कमी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 trade deficit recedes by 38 percent in august 85325नई दिल्ली। देश का व्यापार घाटा अगस्त में घटकर 7.67 अरब डॉलर रहा जिसमें सालाना आधार पर 38 फीसदी की कमी आई है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 12.40 अरब डॉलर था।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकडों से गुरूवार को यह जानकारी मिली। वहीं अगस्त में निर्यात में 0.3 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 21.12 अरब डॉलर रही जबकि साल 2015 के अगस्त महीने में यह 21.58 अरब डॉलर थी। इससे निर्यात में जून तक जारी लगातार गिरावट के थमने का पता चलता है।

सरकार ने बताया कि अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीन को होने वाले निर्यात में कमी आई है जबकि जापान को होने वाले निर्यात में जून 2016 में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में तेजी देखी गई है। जिन प्रमुख क्षेत्रों में निर्यात में गिरावट आई है उनमें पेट्रोलियम (14 फीसदी), चम़डा (7.82 फीसदी) और रसायन (5 फीसदी) है।

अगस्त में व्यापार घाटे में कमी का मुख्य कारण आयात में आई गिरावट है जो कि 29.19 अरब डॉलर रही। जो कि साल 2015 के अगस्त के 33.98 अरब डॉलर के मुकाबले 14 फीसदी कम है। इसके अलावा सोने के आयात में आई गिरावट भी व्यापार घाटे में कमी का एक प्रमुख कारण रहा। अगस्त में सोना का आयात 77.45 फीसदी घटकर 1.11 अरब डॉलर रहा। (आईएएनएस)