businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टोयोटा की SUV और MPV बिक्री में 22 प्रतिशत की बढ़त: फॉर्च्यूनर ने छुआ 3 लाख यूनिट का आंकड़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 toyota suv and mpv sales up 22 percent fortuner touches 3 lakh unit mark 726147बेंगलुरु। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने मई 2025 में अपनी बिक्री में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है, जो कंपनी के लिए एक मजबूत व्यावसायिक प्रदर्शन का संकेत है। इस महीने में कुल 30,864 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसमें घरेलू बाजार में 29,280 यूनिट्स और निर्यात में 1,584 यूनिट्स शामिल हैं। यह मई 2024 की 25,273 यूनिट्स की तुलना में 22% की महत्वपूर्ण वृद्धि है। 
वित्तीय वर्ष 2025 के शुरुआती दो महीनों (अप्रैल-मई) में, TKM ने कुल 58,188 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 27% अधिक है, जो कंपनी के लिए एक सकारात्मक शुरुआत को दर्शाता है। 
SUV और MPV सेगमेंट में टोयोटा की बादशाहतः 
टोयोटा की इस वृद्धि का मुख्य श्रेय SUV और MPV सेगमेंट में मजबूत मांग को जाता है, जिसने वित्तीय वर्ष की पहली दो तिमाहियों में 34% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है। विशेष रूप से, कंपनी की प्रमुख SUV फॉर्च्यूनर और उसकी स्पोर्टी बहन लेजेंडर ने मिलकर भारत में 3 लाख यूनिट्स की कुल बिक्री का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार किया है। यह उपलब्धि प्रीमियम SUV श्रेणी में टोयोटा की गहरी पैठ और मजबूत ब्रांड निष्ठा को रेखांकित करती है। टोयोटा के सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार बिजनेस के उपाध्यक्ष वरिंदर वाधवा ने इस उपलब्धि पर जोर देते हुए कहा कि यह फॉर्च्यूनर और लेजेंडर की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है। 
बैज इंजीनियर्ड मॉडल्स और ग्रामीण बाजार का योगदानः 
MPV सेगमेंट में, ग्लैंजा, रुमियन और टैसर जैसे टोयोटा के बैज-इंजीनियर्ड मॉडल्स ने भी बिक्री में अच्छा योगदान दिया है। इन मॉडल्स की सफलता टोयोटा की विविध उत्पाद रणनीति और बाजार की बदलती जरूरतों के अनुकूल होने की क्षमता को दर्शाती है। इसके अतिरिक्त, इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन में 19 नए फीचर्स और कॉस्मेटिक बदलावों को शामिल किया गया है, जो इस लोकप्रिय MPV की अपील को और बढ़ाते हैं। 
टोयोटा ने यह भी बताया कि ग्रामीण और सेमी-अर्बन क्षेत्रों में मांग लगातार बनी हुई है, जिसने कुल बिक्री को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारत में मानसून के सामान्य या सामान्य से बेहतर रहने के पूर्वानुमान से आने वाले समय में ऑटोमोबाइल सेगमेंट में और भी सकारात्मक असर देखने की उम्मीद है, जिससे टोयोटा की बिक्री वृद्धि जारी रह सकती है। यह दर्शाता है कि कंपनी अपनी वृद्धि के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों पर रणनीतिक रूप से ध्यान केंद्रित कर रही है।

[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]