टोयोटा का भारत में कैमरी हाइब्रिड लांच
Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2019 | 

नई दिल्ली। वाहन दिग्गज टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हिकल (ईवी) लांच किया, जिसकी एक्स शो रूम कीमत 36.95 लाख रुपये है।
कंपनी ने कहा कि इसकी कीमत देश भर में एक समान है और बुकिंग शुरू कर दी गई है।
टोयोटा ने एक बयान में कहा कि इसमें ‘2.5 लीटर का चार सिलिंडर टीएनजीए (टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्टिटेक्चर) गैसोलीन हाइब्रिड डायनेमिक फोर्स इंजन’ लगा है।
इसमें सिक्वेंटियल शिफ्ट बाई पैडल्स के साथ ‘कंटीन्यूअल वैरिएबल ट्रांसमिशन’ लगा है।
यह नौ एसआरएस एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रेक असिस्टेंस सिस्टम के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है।
(आईएएनएस)
[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]
[@ आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास]
[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]