टोयोटा किर्लोस्कर ने जून में बेची 14000 कारें
Source : business.khaskhabar.com | July 01, 2018 | 

चेन्नई। कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने शनिवार को कहा कि उसने जून 2018 में 14,000 कारें बेची।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी ने घरेलू बाजार में 13,088 कारें बेची और 1,014 कारों का निर्यात किया। इस प्रकार कंपनी ने कुल 14,102 कारों की बिक्री की।
कंपनी के उप प्रबंध निदेशक एन. राजा ने कहा, ‘‘हमने इस महीने पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले तिहरे अंक की वृद्धि दर दर्ज की है। पिछले साल जीएसटी लागू होने के कारण मांग पर असर पड़ा था। जून-जुलाई की बिक्री की सही तस्वीर जुलाई के अंत तक आएगी।’’
(आईएएनएस)
[@ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]
[@ हॉलीवुड के ये शर्मनाक पल...]
[@ अब पैरों से पता करें अपनी बीमारी]