टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अक्टूबर से वाहनों की कीमतें में करेगी बढ़ोतरी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 28, 2021 |
नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मंगलवार को घोषणा
की है कि वह 1 अक्टूबर से आपने वाहनों की कीमतें में वृद्धि करेगी। ऑटो
निर्माता के अनुसार, इनपुट लागत में वृद्धि के चलते बढ़ोतरी की आवश्यकता
है।
ग्राहकों पर प्रभाव को देखते हुए समग्र मूल्य वृद्धि को कम किया है।
ऑटो
निर्माता के अनुसार, एक ग्राहक-केंद्रित कंपनी के रूप में, हम बढ़ती लागत
के प्रभाव को कम कर के अपने ग्राहकों की जरूरतों और आवश्यकताओं को पूरा
करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सामग्री की लागत में वृद्धि ने ऑटो निमार्ताओं को भारी रूप से प्रभावित किया है। (आईएएनएस)
[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]
[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]
[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]