टोयोटा किर्लोस्कर को इस साल 10 फीसदी बिक्री बढऩे की उम्मीद
Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2018 | 

कोलकाता। टोयोटा किर्लोस्कर को इस साल 10 फीसदी बिक्री बढऩे की उम्मीद है। यह बात शुक्रवार को कंपनी के एक अधिकारी ने बताई।
टोयोटा
के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट व डायरेक्टर राजू बी. केटकले ने कहा, ‘‘पिछले
साल हमने कुल मिलाकर 1,40,000 कारें बेची थीं और इस साल कम से कम 10 फीसदी
बिक्री बढऩे की उम्मीद है।’’
उन्होंने कहा कि भारत में एसयूवी और एमपीवी वाहनों की बिक्री सबसे ज्यादा हुई।
हाल
ही में लांच की गई सेडान कार के बारे में चर्चा करते हुए कंपनी की
प्लानिंग व स्ट्रेटजी डिवीजन के वाइस प्रेसिडेंट अत्सुशी ओकी ने कहा कि यह
कार वैश्विक स्तर का वाहन है और इसे वैश्विक स्तर के मानकों के अनुरूप
डिजाइन किया गया है।
(आईएएनएस)
[@ इन 15 तस्वीरों में देखें प्रकृतिक का अद्भुत और नायाब नमूना ]
[@ कभी गाए थे प्यार के तराने, अब शक्ल देखना भी गंवारा नहीं]
[@ कुछ इस तरह पहचाने अपना हिडन टैलेंट]