तोशिबा वित्तीय सुधार के लिए व्यापार को विभाजित करेगी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2017 | 

टोक्यो। दुनिया की प्रमुख इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी जापान की तोशिबा ने अपनी वित्तीय अवस्था में सुधार के लिए मेमरी चिप इकाई सहित अपने मुख्य व्यापार शाखाओं को अलग करने की योजना बनाई है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिका में वेस्टिंगहाउस इलेक्ट्रिक कंपनी के परमाणु बिजली संयंत्र डिविजन के दिवालिया होने के कारण वित्तीय संकट का सामना कर रही तोशिबा चार अलग-अलग कंपनियां बनाने पर विचार कर रही है।
व्यापक पुनर्संरचना के प्रयास के तहत ये कंपनियां बुनियादी ढांचा, ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा दूरसंचार सेवाओं से संबंधित होंगी।
समाचार एजेंसी क्योडो से सूत्रों ने कहा कि कंपनी के चार प्रमुख व्यापार क्षेत्रों को अलग-अलग करने से कंपनी की वित्तीय अवस्था में सुधार आएगा। हाल ही में कंपनी ने मेमरी चिप इकाई के लिए एक अलग स्वतंत्र कंपनी की स्थापना की है।
रपट के मुताबिक, कंपनी के पुनर्गठन से प्रत्येक नई कंपनी के संचालन में मदद मिलेगी और लगभग 20,000 कर्मचारियों का नई कंपनियों में स्थानांतरण भी होगा।
(आईएएनएस)
[@ सिल्की शाइनी हेयर चाहिए तो पढें इसे...]
[@ अनोखी जानकारी, जो शायद ही जानते होंगे आप
]
[@ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]