businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाइटन का मुनाफा 7.5 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 titan profit up 75 percent 212098बेंगलुरू। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में टाइटन कंपनी लि. का मुनाफा सालाना आधार पर 7.5 फीसदी बढक़र 201 रुपये रहा, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 187 करोड़ रुपये थी।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में घड़ी और आभूषण निर्माता कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में उसके मुनाफे में सालाना आधार पर 9.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 762 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 698 करोड़ रुपये थी।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय में सालाना आधार पर 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 3,487 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 2,423 करोड़ रुपये थी।’’

वित्त वर्ष 2017 में कंपनी के राजस्व में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 12,782 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016 में यह 11,179 करोड़ रुपये थी।

वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में (201 करोड़ रुपये) 26 फीसदी की गिरावट आई, जो कि तीसरी तिमाही के दौरान 253 करोड़ रुपये थी।
(आईएएनएस)

[@ इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग ]


[@ चीन के इस शहर में कोई रहने को तैयार नहीं, जानिए क्यों!]


[@ चीनी वाली रोटी के तीन उपाय, बदल जाएगी आपकी तकदीर]