businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टिकटॉक ने यूजर्स के लिए कमेंट डिसलाइक बटन किया रोल आउट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 tiktok rolls out comment dislike button for all users globally 526382सैन फ्रांसिस्को । चीन की शॉट वीडियो ऐप टिकटॉक ने वैश्विक स्तर पर सभी यूजर्स के लिए अपने कमेंट डिसलाइक बटन को रोल आउट करने की घोषणा की है। टिकटॉक ने अप्रैल में फीचर का परीक्षण शुरू किया, ताकि लोगों को उन कमेंट्स की पहचान करने में मदद मिल सके, जिन्हें वे अप्रासंगिक या अनुचित मानते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "कुछ परीक्षण के बाद हम इसे विश्व स्तर पर जारी कर रहे हैं। डिसलाइक करने की कुल संख्या नहीं दिखाई जाएगी, लेकिन यूजर्स जब चाहें टैप करके अपना फीडबैक वापस ले सकते हैं।"

टिकटॉक का कहना है कि इस टूल के साथ उसकी मुख्य प्राथमिकता यूजर्स के लिए बेहतर अनुभव तैयार करना है।

उन्होंने कहा, "यह हमें अप्रासंगिक या अनुचित कमेंट्स की बेहतर पहचान करने में मदद करेगा।"

कंपनी ने कहा कि डिसलाइक बटन को टिप्पणियों की रिपोर्ट करने के तरीके के रूप में नहीं देखा जाएगा। यूजर्स को रिपोर्ट करने के लिए मानक प्रक्रिया का उपयोग करना होगा।

गूगल के स्वामित्व वाला यूट्यूब पहले से ही डिसलाइक के लिए एक थम्स डाउन बटन प्रदान करता है, जबकि रेडडिट टिप्पणियों के लिए डाउन वोट बटन की सुविधा देता है।

--आईएएनएस

[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ हैल्दी सूप से पाएं परफेक्ट फिगर]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]