businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग की बिक्सबी का इस्तेमाल करेंगे दक्षिण कोरिया के 3 बैंक

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 three south korean banks to use samsung bixby 221808सियोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने ‘बिक्सबी’ की सहायता से उपयोगकर्ताओं को बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए दक्षिण कोरिया के तीन बैंकों के साथ करार किया है।

‘बिक्सबी’ सैमसंग का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित वॉइस कमान प्रोग्राम है।  

कंपनी ने कहा कि शिनहान बैंक, वूरी बैंक तथा केईबी हाना बैंक के साथ परियोजना के तहत उपयोगकर्ता ‘बिक्सबी’ को बैंक खाते को स्क्रीन पर दर्शाने के लिए कह सकता है या वॉइस कमान के माध्यम से वित्तीय लेनदेन किया जा सकता है।

जिन उपयोकर्ताओं का वूरी बैंक में खाता है, वे ‘बिक्सबी’ के माध्यम से नकदी का आदान-प्रदान कर सकते हैं। इस प्रोग्राम को पहली बार सैमसंग के महत्वाकांक्षी एस8 तथा एस8प्लस फोन में इन्सटॉल किया गया है।

यह सेवा मोबाइल लेनदेन एप सैमसंग पे तथा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन प्रोग्राम ‘सैमसंग पास’ को जोड़ता है।

अगर उपयोगकर्ता वॉइस के माध्यम से ‘बिक्सबी’ को ऑर्डर देता है, तो यह ‘सैमसंग पे’ प्लेटफॉर्म से जुड़ जाता है और ‘सैमसंग’ पास के माध्यम से पुष्टि करता है।

वित्तीय लेनदेन करते वक्त उपयोगकर्ता को आयरिश (आंख की पुतली) के माध्यम से पुष्टि करनी होती है।

उम्मीद की जा रही है कि यह नई प्रौद्योगिकी वित्तीय लेनदेन में सहूलियत प्रदान करेगी, क्योंकि वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की जरूरत खत्म होगी।(आईएएनएस)

[@ करना है कुछ हटके...तो बन जाएं बार टेंडर!]


[@ सरसों का तेल चमत्कारी लाभ]


[@ ये कैसा मंगेतर! जीजा और दोस्तों के हवाले की पत्नी]