businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सहारा के तीन होटलों से मिल सकते हैं 1.67 अरब डॉलर : मिराक

Source : business.khaskhabar.com | Feb 09, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 three sahara hotels can fetch maximum 1.67 bn mirachन्यूयॉर्क। सहारा समूह व मिराक कैपिटल में जारी आरोप प्रत्यारोप के बीच मिराक ने कहा है कि सहारा के तीनों विदेशी होटलों से अधिकतम 1.67 अरब डालर (10,400 करोड रूपए) मिल सकते हैं। सहारा के इन तीन होटल में न्यूयॉर्क स्थित द प्लाजा व ड्रीम डाउनटाउन व लंदन का ग्रोसवेनोर हाउस शामिल है। सहारा ने इन्हें 2010-2012 के दौरान खरीदा था और इनका अनुमानित मूल्यांकन 1.55 अरब डालर का है। हालांकि इनके मूल्य में वृद्धि को देखते हुए बाजार विश्लेषक इनकी कुल मौजूदा कीमत 2.2 अरब डालर आंक रहे हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मिराक अब भी सहारा से संपर्क स्थापित करने की कोशिश में है ताकि उनके साथ वित्तीय मदद के करार को बहाल किया जा सके। सूत्रों ने बताया कि मिराक सीधे बैंक ऑफ चाइना में भी जरूरती धन जमा कराने पर विचार कर सकता है जहां से सहारा ने इन संपत्तियों के लिए कर्ज ले रखा है। उल्लेखनीय है कि मिराक ने पहले सहारा को 2.05 अरब डालर के सिडीकैट कर्ज की पेशकश की थी लेकिन विवाद खडा होने के बाद उसने सहारा के विदेश स्थित तीनों होटल खरीदने की पेशकश की है। दोनों पक्षों में यह विवाद बैंक आफ अमेरिका के कथित "फर्जी" पत्र को लेकर खडा हुआ और सहारा ने मिराक पर उसे धोखा देने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं सारांश शर्मा की अगुवाई वाली मिराक कैपिटल ने सहारा पर सौदे से पीछे हटने का आरोप लगाया और उससे "औपचारिक माफी" की मांग की।