सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर स्पेस टीम, जिसमें कभी 100 से अधिक कर्मचारी थे, अब महज तीन लोगों के आसपास की टीम है। एक रिपोर्ट की मानें तो, फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसांटिस के 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान इस सप्ताह प्लेटफॉर्म पर तकनीकी असफलता ने दुनिया को हिलाकर रख दिया। प्लेटफॉर्म की रिपोर्ट के अनुसार, महीनों से, स्पेसेस टीम के अधिकतर कर्मचारी संस्थागत ज्ञान के बिना काम कर रहे थे। ट्विटर ने 2021 में तत्कालीन हॉट क्लबहाउस के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए लाइव ऑडियो कन्वर्सेशन जोड़े थे।[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]
[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]
[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]