रिलायंस पावर की सासन बिजली परियोजना चालू
Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2014 | 

नई दिल्ली। रिलायंस पावर की मध्य प्रदेश में सासन अति वृहद बिजली योजना की तीसरी इकाई चालू हो गई है। इसकी क्षमता 660 मेगावाट है। रिलायंस पावर ने एक बयान में कहा कि 3,960 मेगावाट की सासन यूएमपीपी की 660 मेगावाट की तीसरी इकाई चालू कर दी गई है।
इस तरह परियोजना में अब 1,980 मेगावाट क्षमता का परिचालन होने लगा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि शेष तीन इकाइयों का निर्माण चल रहा है और वे अगले कुछ महीनों में चालू हो जाएंगी। इस बिजली परियोजना से जुडी दो करोड टन क्षमता वाली मोहन और मोहर-अमलोहरी कोयला खानों से कोयले का उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है।
इसके साथ ही रिलायंस पावर की उत्पादन क्षमता बढ कर 3,865 मेगा वाट हो गई है। इनमें से 3,780 मेगावाट ताप और 85 मेगावाट अक्षय ऊर्जा आधारित क्षमता है। सासन की पहली इकाई पिछले साल मार्च में चालू की गई थी।