businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्रेजा और वेन्यू को सीधी चुनौती: 6 एयरबैग के साथ लॉन्च हुई नई Renault Kiger 2025

Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 direct challenge to brezza and venue new renault kiger 2025 launched with 6 airbags 747189जयपुर। रेनो ने अपनी सब-4 मीटर SUV काइगर 2025 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। यह नया मॉडल बेहतर सेफ्टी फीचर्स, अपडेटेड डिज़ाइन और प्रीमियम इंटीरियर के साथ आया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसे हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा जैसे प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले एक आकर्षक विकल्प बनाती है। 
नई काइगर को चार वेरिएंट्स- ऑथेंटिक, इवोल्यूशन, टेक्नो और इमोशन में लॉन्च किया गया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव सेफ्टी पैकेज में देखने को मिलता है। अब इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जो इसे सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाते हैं। इसके अलावा, इसमें 21 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं, जिनमें हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स शामिल हैं। 
इंटीरियर में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इसमें अब वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलती हैं, जो इस सेगमेंट में एक दुर्लभ फीचर है। साथ ही, नया डैशबोर्ड लेआउट, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। बाहरी डिज़ाइन में मामूली बदलाव हुए हैं, जिनमें नया फ्रंट बंपर, एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी फॉग लैंप्स शामिल हैं। ओएसिस यलो कलर का नया विकल्प भी पेश किया गया है। 
इंजन और मुकाबलाः इंजन के मामले में, नई काइगर में पहले की तरह ही दो विकल्प हैं। 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन: 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क। 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन: 98 bhp की पावर और 160 Nm का टॉर्क। दोनों इंजनों के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT/CVT) का विकल्प मौजूद है। साथ ही, कंपनी ने नॉन-टर्बो इंजन के साथ CNG वेरिएंट भी पेश किया है, जिससे ग्राहकों को कम रनिंग कॉस्ट का फायदा मिलेगा। 
नई रेनो काइगर का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा और फ्रॉन्क्स जैसी गाड़ियों से होगा। बेहतर सुरक्षा, प्रीमियम फीचर्स और प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ, रेनो काइगर 2025 इस सेगमेंट में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]