शेयर बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 1,017 अंक गिरा,निफ्टी 276 अंक लुढ़का
Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2022 | 

नयी दिल्ली । विदेशी बाजारों में रही गिरावट का असर शुक्रवार को घरेलू शेयर
बाजार पर भी रहा और निवेशकों की जबरदस्त बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स और
निफ्टी लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी
सूचकांक सेंसेक्स 1,017 अंक यानी 1.84 प्रतिशत लुढ़ककर 54,303 अंक पर तथा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 276 अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट में
16,202 अंक पर बंद हुआ।
शुक्रवार को भारतीय मुद्रा भी रिकॉर्ड निचले स्तर 77.87 रुपये प्रति डॉलर पर आ गई है।
एचडीएफसी
सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि 14-15 जून को
होने वाली अमेरिकी फेड रिजर्व की बैठक पर निवेशकों की नजर रहेगी।
--आईएएनएस
[@ चेज मास्टर के रूप में उभरे कोहली, रिकार्ड बुक में लिखा नए सिरे से अध्याय]
[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]
[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]