लगातार दूसरे तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2020 | 

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले
मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार रिकवरी आई और
सेंसेक्स 1862 अंकों की तेजी के साथ 28536 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 517
अंकों की तेजी के साथ 8318 पर बंद हुआ।
कोरोना के प्रकोप से मची तबाही से उबरने के लिए भारत समेत दुनिया के अन्य
देशों की सरकार द्वारा राहत पैकेजों की घोषणाओं की उम्मीदों से शेयर
बाजारों में तेजी लौटी है।
उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई का प्रमुख
संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,861.75 अंकों यानी 6.98 फीसदी की
तेजी के साथ 28,535.78 पर बंद हुआ। एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी
भी 516.80 अंकों यानी 6.62 फीसदी की तेजी के साथ 8,317.85 पर बंद हुआ।
बंबई
स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स
पिछले सत्र के मुकाबले 174.22 अंकों की कमजोरी के साथ 26499.81 पर खुला और
28,790.19 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर
26,359.91 रहा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी रही जबकि
तीन शेयरों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में रिलांयस
(14.65 फीसदी), कोटक बैंक (12.31 फीसदी), मारुति (12.23 फीसदी) एचडीएफसी
बैंक (11.77 फीसदी) और एचडीएफसी (9.44 फीसदी) शामिल रहे।
जिन तीन शेयरों में गिरावट रही उनमें इंडसबैंक (3.57 फीसदी) ओएनजीसी (1.60 फीसदी) और आईटीसी (1.41 फीसदी) शामिल रहे।
नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी
पिछले सत्र से 65.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,735.15 पर खुला और 8,376.75
तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 7,714.75
रहा।
बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 348.15 अंकों यानी 3.53
फीसदी की तेजी के साथ 10,211.57 पर बंद हुआ जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 252
अंकों यानी 2.84 फीसदी की तेजी के साथ 9,129.58 पर बंद हुआ।
बीएसई
के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही जबकि सबसे ज्यादा तेजी वाले
पांच सूचकांकों में एनर्जी (10.19 फीसदी), फाइनेंस (8.67 फीसदी), बैंक
इंडेक्स (8.62 फीसदी) कंज्यूमर डयूरेबल्स (6.00 फीसदी) और टेलीकॉम (5.71
फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 2,545 शेयरों में कारोबार हुआ
जिनमें से 1,253 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,117 शेयरों में गिरावट रही और
175 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
कोरोनावायरस के प्रकोप से
बचाव के मद्देनजर देश में अगले तीन सप्ताह तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन कर दिया
गया है और सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात लोगों के बीच आपस में दूरी बनाए रखने
के लिए उन्हें अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है। हालांकि इस लॉकडाउन के
दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे
हैं।
इस बात का संकेत दिया गया है कि कोरोना के कहर के कारण पैदा
हुई आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकार आर्थिक पैकेज की घोषणा कर
सकती है। (आईएएनएस)
[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]
[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]
[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]