businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन टूटा, सेंसेक्स 80 अंक फिसलकर 48093 पर बंद

Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2021 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 the stock market broke for the second consecutive day the sensex slipped 80 points to close at 48093 464577मुंबई। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स बीते सत्र से 80.74 अंक यानी 0.17 फीसदी फिसलकर 48,093.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 8.90 अंकों यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 14,137.35 पर ठहरा। चालू वित्तवर्ष 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अग्रिम अनुमान जारी होने से पहले घरेलू शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 350.30 अंकों की तेजी के साथ 48,524.36 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 48,558.34 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 48,037.87 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 107.50 अंकों की तेजी के साथ 14,253.75 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,256.25 तक चढ़ा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,123.10 रहा।

हालांकि बीएसई का मिड-कैप सूचकांक बीते सत्र से 197.71 अंकों यानी 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 18,946.74 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान मिड-कैप सूचकांक रिकॉर्ड ऊचाई 19040.14 तक उछला। बीएसई का स्मॉल-कैप सूचकांक भी बीते सत्र से 157.69 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 18,772.86 पर ठहरा जबकि कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई 18,855.42 तक चढ़ा।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही, जबकि 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में भारती एयरटेल (3.75 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.22फीसदी), एक्सिस बैंक (2.48 फीसदी), बजाज फिनसर्व (2.31 फीसदी) और एलएंडटी (1.92 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टाइटन (2.03 फीसदी), नेस्लेइंडिया (2.00 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलीवर (1.97 फीसदी), इन्फोसिस (1.53 फीसदी) और एचसीएलटेक (1.38 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 में तेजी रही, जबकि छह सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में धातु (3.70 फीसदी), टेलीकॉम (2.99 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.67 फीसदी), औद्योगिक (1.57 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.38 फीसदी) शामिल रहे।

वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में एफएमसीजी (1.07 फीसदी), आईटी (0.95 फीसदी), पावर (0.62 फीसदी), टेक (0.42 फीसदी) और युटिलिटीज (0.15 फीसदी) शामिल रहे। जानकार बताते हैं कि मुनाफावसूली के दबाव में बाजार में गिरावट आई। (आईएएनएस)

[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]