डॉलर के मुकाबले फिसला रुपया
Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2019 | 

नई दिल्ली। भारतीय मुद्रा रुपये डॉलर के मुकाबले कमजोरी आई है। रुपया मंगलवार को पिछले सत्र के मुकाबले डॉलर के पदों में 12 पैसे की कमजोरी के साथ 69.80 पर खुला। यानी एक डॉलर का मूल्य 69.80 रुपये हो गया, जबकि पिछले सत्र में डॉलर 69.68 पर बंद हुआ था।
कमोडिटी बाजार के जानकार बताते हैं कि बैंकों की डॉलर में लिवाली आने से रुपया कमजोर हुआ है।
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के बाद तेल आयातकों की तरफ से बैंकों की डॉलर में लिवाली आने से रुपये पर दबाव आया है।
उधर, प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में भी मजबूती आई है। यूरो, पौंड और येन की चाल डॉलर के मुकाबले थोड़ी मंद पड़ गई है, जिससे डॉलर इंडेक्स की गिरावट थमने के बाद उपर की ओर रुख बना हुआ है। डॉलर के मुकाबले यूरो 0.31 फीसदी फिसलकर 1.1438 डॉलर पर बना हुआ था। वहीं, डॉलर इंडेक्स 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 95.525 पर बना हुआ था।
[@ 4 आसान उपायोंके साथ सीखें अंग्रेजी]
[@ करनी हैं विदेश में पढ़ाई तो जरूर पढ़े]
[@ कमाने है ज्यादा पैसे..तो ये जरूर पढे!]