businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


देश में हवाई यात्रियों की संख्‍या 2035 तक बढ़कर 42.5 करोड़ होने का अनुमान: सिंधिया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the number of air passengers in the country is estimated to increase to 425 crore by 2035 scindia 583851ग्वालियर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि देश का विमानन क्षेत्र तेजी से विकास के लिए तैयार है और हवाई यात्रियों की संख्‍या मौजूदा 14.5 करोड़ से बढ़कर 2035 तक 42.5 करोड़ होने का अनुमान है।

उन्होंने यहां सीआईआई द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस सम्मेलन में कहा, "यह विकास क्षमता अंतर्राष्‍ट्रीय कंपनियों के लिए भारत के विमानन बाजार में शामिल होने का अवसर प्रस्तुत करती है।"

सिंधिया ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना (आरसीएस) ने नागरिक उड्डयन को अधिक सुलभ बना दिया है, जिससे चार क्षेत्रीय एयरलाइन उभरे हैं।

उन्होंने सेवा और उत्पाद दोनों के रूप में बढ़ते नागरिक उड्डयन के महत्व पर जोर दिया और एयरोस्पेस कंपनियों से भारत में एक मजबूत उपस्थिति स्थापित करने का आग्रह किया।

उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियर हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन की आधारशिला 16 अक्टूबर 2022 में रखी गई थी, और आश्वासन दिया कि यह 2023 के अंत तक 15 महीने की अवधि में पूरा हो जाएगा। यह देश के इतिहास में सबसे तेजी से बनने वाला टर्मिनल भवन बन जाएगा।

सम्मेलन का व्यापक विषय 'समावेशी वैश्विक वैल्‍यू चेन की ओर बढ़ना' है।(आईएएनएस)




[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]