businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


सरकार ने प्याज का बफर बढ़ा कर 5 लाख मेट्रिक टन किया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the government has increased the onion buffer to 5 lakh metric tonnes 581401नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 3 लाख मीट्रिक टन के शुरुआती खरीद लक्ष्य को हासिल करने के बाद इस साल प्याज की बफर मात्रा को बढ़ाकर 5 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) कर दिया है।

प्रमुख बाजारों में जारी करने के अलावा, सोमवार (21 अगस्त) से प्याज खुदरा दुकानों और एनसीसीएफ की मोबाइल वैन के माध्यम से खुदरा उपभोक्ताओं को 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

अन्य एजेंसियों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों को शामिल कर आने वाले दिनों में प्याज की खुदरा बिक्री को उचित रूप से बढ़ाया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उपभोक्ता मामलों के विभाग ने एनसीसीएफ और नैफेड को 1 लाख टन की खरीद करने का निर्देश दिया है।

बफर से प्याज का निपटान शुरू हो गया है, उन राज्यों के प्रमुख बाजारों को लक्षित करते हुए जहां खुदरा कीमतें औसत कीमत से ज्यादा हैं या पिछले महीने की तुलना में काफी अधिक हैं।

आज तक, बफर से लगभग 1,400 मीट्रिक टन प्याज बाजारों में भेज दिया गया है और उपलब्धता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

बफर के लिए खरीद, स्टॉक जारी करने और निर्यात शुल्क लगाने जैसे उपायों से सरकार की योजना प्याज की निरंतर उपलब्धता और किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित कर लाभ प्रदान करने की है।

प्याज की घरेलू उपलब्धता में सुधार के लिए सरकार ने शनिवार (19 अगस्त) को तत्काल प्रभाव से 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगा दिया था।


 (आईएएनएस)

[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]