businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

1000 करोड़ रुपये की डिजिटल अर्थव्यवस्था हासिल करना लक्ष्य : प्रसाद

Source : business.khaskhabar.com | Jun 08, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 the goal of achieving the digital economy of rs1000 crore prasad 223872नोएडा। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य 2020 तक एक हजार करोड़ रुपये की डिजिटल अर्थव्यवस्था हासिल करने का है।

प्रसाद ने इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग के नोएडा स्थित संयंत्र के विस्तार के मौके पर कहा कि अगर नोएडा और ग्रेटर नोएडा को उत्पादन का मुख्य क्षेत्र बनाना है तो केंद्र तथा राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा।

सैमसंग अपने संयंत्र के विस्तार में 4,915 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। संयंत्र का विस्तार 35 एकड़ में किया जाएगा।

रविशंकर ने कहा, ‘‘हमारी सरकार का लक्ष्य 2020 तक एक हजार करोड़ रुपये की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने का है और इसमें सैमसंग जैसी कंपनियां हमारा सहयोग कर रही हैं। भारत इस लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकता है, क्योंकि उसके पास इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हर जरूरी संसाधन मौजूद है।’’

इस मौके पर सैमसंग की दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एच.सी. होंग ने कहा, ‘‘हमारा 4,915 करोड़ रुपये का नया निवेश भारत सरकार की मेक इन इंडिया मुहिम के प्रति बचनबद्धता को दर्शाता है। आज हम अपनी इस मुहिम में इस निवेश के माध्यम से नया अध्याय जोडऩे जा रहे हैं।’’

(आईएएनएस)

[@ बनना है चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट...तो पढें]


[@ सूरज की किरणें देती हैं चमत्कारी लाभ]


[@ जानिए,जौ के पानी के चमत्कारिक फायदे...]