businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देशभर की मंडियों में नई सरसों की आवक 8 लाख बोरी पहुंची

Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 the arrival of new mustard in mandis across the country reached 8 lakh sacks 706416
सरसों कंडीशन 150 रुपए मंदी होकर 6150 रुपए प्रति क्विंटल बिकी 

फसल एस्टीमेट के लिए आगरा में 23 मार्च को होगी रबी ऑयल सीड सेमिनार 

जयपुर। देश भर की उत्पादक मंडियों में इन दिनों नई सरसों की आवक का दबाव निरंतर बढ़ता जा रहा है। देश की सभी मंडियों में आज करीब 8 लाख बोरी नई सरसों की आमद हुई है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन सोमवार को यहां 150 रुपए की गिरावट के साथ 6150 रुपए प्रति क्विंटल रह गई है। 
उत्तर भारत की अग्रणी फर्म मरुधर ट्रेडिंग एजेंसी के अनिल चतर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि इस बार देश में सरसों की बिजाई थोड़ी कम मात्रा में हुई है, लेकिन सरसों में पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष ऑयल परसनटेज एक फीसदी ज्यादा है। चतर ने कहा कि पिछले साल सरसों की बिजाई 101 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में हुई थी, जबकि इस साल 98 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में बिजाई हुई है। 
वर्तमान में सरसों कच्ची घाणी तेल का थोक में 132 रुपए प्रति किलो में व्यापार हो रहा है। इसी प्रकार सरसों खल प्लांट डिलीवरी के 2050 रुपए प्रति क्विंटल में सौदे होने की खबर है। चतर ने बताया कि इस साल सरसों की फसल अच्छी एवं निरोगी है। अलबत्ता सरसों की आवक गत वर्ष के मुकाबले 15 दिन की देरी से प्रारंभ हुई है। देश में आने वाली सरसों की फसल का पूरा एस्टीमेट आगरा में 23 मार्च को होने वाली रबी सेमिनार में किया जाएगा।
 देश में नई सरसों की कहां कितनी आवक: 
राजस्थान ; 3.5 लाख बोरी 
मध्य प्रदेश : 1.5 लाख बोरी 
गुजरात : 1.5 लाख बोरी 
उत्तर प्रदेश : 1.0 लाख बोरी 
अन्य : 50 हजार बोरी

- खासखबर बिजनेस डेस्क

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]