businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेस्ला का भारत में प्रवेश ईवी परिदृश्य को बदलने के लिए तैयार : ऑटो विशेषज्ञ

Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 teslas entry in india set to change ev landscape auto experts 737029नई दिल्ली  । भारत में टेस्ला के आधिकारिक लॉन्च को ऑटो विशेषज्ञों ने बुधवार को देश के क्लीन मोबिलिटी फ्यूचर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया।
 
उद्योग जगत के दिग्गजों का मानना है कि टेस्ला के आगमन से न केवल उपभोक्ताओं को लाभ होगा, बल्कि भारत में ईवी इकोसिस्टम को भी नया रूप मिलेगा।
प्राइमस पार्टनर्स के ऑटो विशेषज्ञ निखिल ढाका ने कहा कि टेस्ला का आगमन भारत की सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मोड़ है।
ढाका ने आईएएनएस को बताया, "टेस्ला भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाली कोई आम कार निर्माता कंपनी नहीं है। यह वैश्विक महत्वाकांक्षा, एडवांस टेक्नोलॉजी और पूरे ऑटो सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा देने का वादा लेकर आई है।"
हालांकि टेस्ला की कारों की कीमत एंट्री-लेवल लक्जरी सेगमेंट में होने की संभावना है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि कई भारतीय खरीदार अभी भी इस ब्रांड की ओर आकर्षित होंगे।
ढाका ने कहा, "टेस्ला की एक मजबूत ब्रांड अपील और तकनीकी लाभ है। कई खरीदार केवल टेस्ला खरीदने के लिए अपने बजट को 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं।" 
इस बीच, मंगलवार को कंपनी ने घोषणा की कि टेस्ला अब दिल्ली में एक नया शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी ने घोषणा की कि वह जल्द ही नई दिल्ली में चार नए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।
कंपनी के आधिकारिक बयान के अनुसार, इनमें ईवी यूजर्स के लिए 16 सुपरचार्जर और 15 डेस्टिनेशन चार्जर शामिल होंगे। टेस्ला ने मंगलवार को मुंबई में अपना पहला 'एक्सपीरियंस सेंटर' लॉन्च किया, जहां उसने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी, मॉडल वाई भी पेश की।
एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा कि उसकी योजना भारत में एक पूर्ण ईवी इकोसिस्टम बनाने की है। इसमें देश भर में शोरूम, सर्विस सेंटर, डिलीवरी हब, चार्जिंग पॉइंट, लॉजिस्टिक्स सुविधाएं और कार्यालय स्थान शामिल होंगे।
मुंबई में, टेस्ला पहले ही लोअर परेल, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी), नवी मुंबई और ठाणे जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर चार प्रमुख चार्जिंग स्टेशनों की घोषणा कर चुकी है।


--आईएएनएस




 

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]