टेस्ला अक्टूबर में लाएगा बिजली चालित सेमी-ट्रक
Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2017 | 

सैन फ्रांसिस्को। टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क 26 अक्टूबर को कैलिफोर्निया के हॉथोर्न में बिजली से चलने वाले सेमी-ट्रक का अनावरण करेंगे।
कंपनी बाजार में इलेक्ट्रिक सेमी-ट्रक लाने के लिए 2016 से ही काम कर रही है। इससे पहले उन्होंने इस साल सितंबर में ही सेमी-ट्रक लाने का वादा किया था।
टेकक्रंच ने गुरुवार को सूचना दी थी कि मस्क ने ट्वीट के जरिए नई तिथि के बारे में बताया। इसमें टेस्ट ड्राइव भी शामिल है, जिसका मतलब है कि ये अद्र्ध-ट्रक जब पहली बार जनता को दिखाए जाएंगे, तभी से ये चालू भी हो जाएंगे।
टेस्ला के सीईओ ने सेमी-ट्रक लाने की पहली बार घोषणा अप्रैल में ट्विटर पर की थी।
मस्क ने जुलाई, 2016 में टेस्ला के ब्लॉग पर एकीकृत सौर एवं बैटरी सिस्टम द्वारा संचालित एक विशाल स्थायी ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के बारे में लिखा था। इसमें विद्युत अद्र्ध-ट्रक, पिकअप, और उच्च घनत्व वाले यात्री वाहन (जैसे बस) शामिल है।
विद्युत चालित अद्र्ध-ट्रक की भारी मांग की संभावना है, क्योंकि कंपनियां तेजी से सख्त उत्सर्जन नियमों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश रही है।
इंजन बनाने वाली कंपनी कमिंस ने पिछले महीने क्लास 7 सेमी-ट्रक का अनावरण किया था। इसे एईओएस का नाम दिया गया। यह पूरी तरह से विद्युत मोटर और 140 केडब्लयूएच बैटरी पैक पर चलता है।
कमिंस ने सेमी-ट्रक के डिजाइन को बनाने के लिए इंजीनियरिंग फर्म रोश की भर्ती की थी। यह 2019 में शुरू होने वाले बस ऑपरेटरों और वाणिज्यिक ट्रक बेड़े को सेमी-ट्रक बेचेगा।
(आईएएनएस)
[@ भूलकर भी ना करें ये 4 काम, रूठ जाएगी मां लक्ष्मी]
[@ तस्वीरें ऎसी जिन्हें देख आखों पर नही कर पाएंगे विश्वास]
[@ रेलवे स्टेशनों के अजीब नाम! कहीं बीवी का प्यार तो कहीं दीवाना...]