businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेस्ला की रोबोटैक्सी 22 जून को होगी लॉन्च, मस्क बोले- सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tesla robotaxi will be launched on june 22 musk said   safety is our top priority 728746ऑस्टिन। अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला अपनी बहुप्रतीक्षित रोबोटैक्सी सेवा को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर घोषणा की है कि 22 जून को टेक्सास के ऑस्टिन में टेस्ला की पहली रोबोटैक्सी सेवा का अनावरण किया जाएगा। हालांकि, मस्क ने इस तारीख को "अस्थायी लॉन्च तिथि" बताया है और स्पष्ट किया है कि सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के कारण इसमें बदलाव हो सकता है। 
हाल ही में, टेस्ला की यह ड्राइवरलेस कार ऑस्टिन की सड़कों पर परीक्षण के दौरान देखी गई, जहाँ इसने ट्रैफिक और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बेहद सहजता से गुजरते हुए अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। टेस्टिंग के दौरान इस रोबोटैक्सी के पीछे एक अन्य टेस्ला वाहन भी चल रहा था, जो संभवतः इसकी गतिविधियों और सुरक्षा प्रोटोकॉल की निगरानी कर रहा था। सामने आए वीडियो में यह रोबोटैक्सी बिना किसी स्टीयरिंग व्हील या ब्रेक पैडल के दिखाई दे रही है, जो इस बात का संकेत है कि यह पूरी तरह से स्वचालित प्रणाली पर संचालित होती है। 
एलन मस्क ने बताया कि यह रोबोटैक्सी एक "पर्पज-बिल्ट ऑटोनॉमस व्हीकल" है, जिसे विशेष रूप से स्वायत्त संचालन के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह पारंपरिक कारों से काफी भिन्न है। इसका डिज़ाइन न केवल भविष्यवादी है, बल्कि इसका संचालन भी पूरी तरह से मानव हस्तक्षेप से मुक्त होगा। चूँकि इसमें कोई मैनुअल कंट्रोल सिस्टम नहीं है, इसलिए इसे बड़े पैमाने पर उत्पादन में लाने से पहले अमेरिकी सरकारी नियामक एजेंसियों से आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करना अनिवार्य होगा। रोबोटैक्सी के लॉन्च को लेकर जहाँ एक ओर भारी उत्साह है, वहीं दूसरी ओर इसकी सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बनी हुई हैं। अतीत में टेस्ला की ऑटोपायलट प्रणाली से लैस कारों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। 
इन चिंताओं को दूर करते हुए, मस्क ने दावा किया है कि टेस्ला की ऑटोनॉमस कारें किसी भी पारंपरिक कार की तुलना में 10 से 20 गुना अधिक सुरक्षित होंगी। उन्होंने यह भी अनुमान लगाया कि इन रोबोटैक्सियों की परिचालन लागत बेहद कम—शहरी बसों की तुलना में मात्र 0.20 डॉलर प्रति मील—हो सकती है। एलन मस्क ने भविष्य की अपनी योजनाओं का भी खुलासा किया, जिसमें टेस्ला की कारों का फैक्ट्री से सीधे ग्राहकों के घर तक खुद ड्राइव करके पहुँचना शामिल है, जिसे ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। 
यदि ऑस्टिन में यह रोबोटैक्सी सेवा सफल साबित होती है, तो टेस्ला आने वाले समय में इसे अन्य शहरों और देशों में भी विस्तारित कर सकती है। इस लॉन्च का प्रभाव केवल इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह स्वायत्त प्रौद्योगिकी के भविष्य की दिशा को भी निर्धारित कर सकता है।

[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]