businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेस्ला ने एक बार फिर बढ़ाई अपनी इलेक्ट्रिक कार की कीमतें

Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2022 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tesla once again hikes its electric car prices 517992सैन फ्रांसिस्क । मस्क के स्वामित्व वाली टेस्ला ने एक बार फिर अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में अपने पूरे लाइनअप में कुछ मॉडलों की कीमतों में 6,000 डॉलर तक की बढ़ोतरी की है। ऑटो-टेक वेबसाइट इलेक्ट्रेक के अनुसार, 2021 में लगभग हर महीने कीमतों में बढ़ोतरी के एक साल बाद, टेस्ला ने 2022 की शुरुआत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में कीमतों में तेजी से वृद्धि को धीमा कर दिया था।

हालाँकि, अब इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ने अपने पूरे लाइनअप में कीमतों में फिर से वृद्धि करने के लिए अपने ऑनलाइन कन्फीगुरेटर को रातों-रात अपडेट कर दिया है।

मॉडल 3 वह है जिसे सभी टेस्ला लाइनअप की सबसे छोटी कीमत में वृद्धि मिली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल मॉडल 3 लॉन्ग रेंज प्रभावित हुई है क्योंकि यह 54,490 डॉलर से 57,990 डॉलर तक चला गया। 2,500 डॉलर की कीमत में वृद्धि हुई।

टेस्ला का सबसे लोकप्रिय मॉडल बन बनने वाली मॉडल वाई की कीमत में वृद्धि हुई है क्योंकि इलेक्ट्रिक एसयूवी के दोनों संस्करणों की कीमत बढ़ रही है।

मॉडल वाई लॉन्ग रेंज 62,990 डॉलर से 65,990 डॉलर और मॉडल वाई का प्रदर्शन 67,990 डॉलर से 69,990 डॉलर हो गया।

टेस्ला मॉडल एस ने भी इसकी कीमत में काफी वृद्धि देखी और यह कुछ महीने पहले 5,000 डॉलर की बड़ी वृद्धि के बाद है।

मॉडल एस डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव लॉन्ग रेंज मूल्य वृद्धि के साथ 99,990 डॉलर से 104,990 डॉलर तक चला गया।

फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान का प्लेड संस्करण समान कीमत 135,990 पर रहता है।

मॉडल एक्स डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव लॉन्ग रेंज मूल्य वृद्धि के साथ 114,990 डॉलर से 120,990 डॉलर तक चला गया।

--आईएएनएस

[@ इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है अभिनेत्री साक्षी तंवर]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]