businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेस्ला ने लीगल हेड के पद छोड़ने की खबरों का किया खंडन

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2022 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tesla issues rare public denial on legal head quitting 523306नई दिल्ली । टेस्ला ने गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट पर एक सार्वजनिक टिप्पणी जारी की जिसमें दावा किया गया कि कंपनी के लीगल हेड डेविड सियरले ने इलेक्ट्रिक कार निर्माता को छोड़ दिया है। एलन मस्क द्वारा संचालित टेस्ला ने ट्विटर पर कहा कि ये खबर 'गलत' है।

इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने एक ट्वीट में कहा, "ब्लूमबर्ग का यह लेख गलत है। डेविड सियरले ने टेस्ला नहीं छोड़ा है।"

कंपनी को मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया नहीं देने या कोई प्रेस स्टेटमेंट नहीं जारी करने के लिए जाना जाता है, क्योंकि जवाब सीधे मस्क खुद ट्विटर के जरिए देते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, सियरले ने एक महीने से भी कम समय पहले टेस्ला के कानूनी प्रमुख के रूप में अपना पद छोड़ दिया था।

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, "कंपनी में डिप्टी जनरल काउंसल दीना एस्किन ने अब यह भूमिका संभाली है।"

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सियरले ने 'विशेष ग्लास' के संदिग्ध आदेश की जांच का निरीक्षण किया जिसके चलते कंपनी के कई कर्मचारियों को निकाल दिया गया था।

टेस्ला ने पिछले महीने गीगा टेक्सस के निर्माण और उत्पादन की देखरेख करने वाले अधिकारी ओमेद अफशर की जांच शुरू की। जांच विशेष रूप से निर्माण सामग्री खरीदने को लेकर थी।

रिपोर्टों में कहा गया कि जांच का नेतृत्व सियरले ने किया था।

टेस्ला ने हाल ही में अपनी ऑटोपायलट टीम से 229 कर्मचारियों को हटा दिया था और अमेरिका में अपने एक कार्यालय को बंद कर दिया।

--आईएएनएस

[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]