businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेस्ला ने विश्व स्तर पर रिकॉर्ड 4 हजार ईवी सुपरचार्जर स्टेशन स्थापित किए

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2022 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tesla installs record 4k ev supercharger stations globally 525544सैन फ्रांसिस्को । इलेक्ट्रिक कार बाजार में निर्विवाद लीडर टेस्ला ने वैश्विक स्तर पर लगभग 4,000 सुपरचार्जर स्टेशन स्थापित किए हैं, जो साल-दर-साल 34 फीसदी बढ़ रहे हैं। फिनबोल्ड द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, टेस्ला के पास वैश्विक स्तर पर 3,971 सुपरचार्जर स्टेशन थे, जो 2021 में इसी अवधि के दौरान दर्ज किए गए 2,966 से 33.88 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हैं।

2022 के पहले तीन महीनों के दौरान, टेस्ला स्टेशनों की संख्या 3,724 थी, जो पिछली तिमाही की तुलना में 7.13 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।

कुल मिलाकर, 2021 की तीसरी तिमाही के दौरान, कंपनी ने वैश्विक स्तर पर 3,254 स्टेशन स्थापित किए थे।

टेस्ला ने सुपरचार्जर कनेक्टर्स की संख्या में भी वृद्धि देखी, जो कि 2022 की दूसरी तिमाही के दौरान 36,165 थी, जो 34.44 प्रतिशत की सालाना वृद्धि का प्रतिनिधित्व करती है।

2022 की पहली तिमाही के दौरान, कनेक्टर 33,657 पर रहे, जो 2021 की चौथी तिमाही में 31,498 से 6.85 प्रतिशत बढ़ गया।

महामारी से उत्पन्न होने वाले आर्थिक प्रभावों से प्रभावित अवधि में परिचालन के बावजूद टेस्ला सुपरचार्जर सेगमेंट में वृद्धि दर्ज करने में सफल रही।

कुल मिलाकर, टेस्ला सुपरचार्जर स्टेशनों की स्थापना में तेजी ला सकती है, क्योंकि कंपनी अधिक स्थानों तक पहुंचने के लिए लेटेस्ट तकनीकों को अपना रही है।

टेस्ला को अभी भी बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि अधिक ईवी निर्माता नए उत्पादों का अनावरण जारी रखे हुए हैं।

--आईएएनएस

[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]