businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेस्ला का इस साल भारत से 1.9 अरब डॉलर तक के ऑटोमोबाइल पार्ट्स मंगाने का लक्ष्य है : पीयूष गोयल

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2023 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tesla aims to import automobile parts worth up to $19 billion from india this year piyush goyal 586518नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन प्रमुख टेस्ला इंक ने इस साल भारत से 1.9 अरब डॉलर तक के ऑटोमोबाइल पार्ट्स खरीदने की योजना बनाई है।

ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एसीएमए) के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि पिछले साल टेस्ला द्वारा भारत से आयात किए गए 1 बिलियन डॉलर के ऑटो पार्ट्स की तुलना में आयात लगभग दोगुना होगा।

उन्होंने कहा कि पिछले साल टेस्ला ने पहले ही भारत से 1 अरब डॉलर के कंपोनेंट खरीदे थे और इस साल उनका लक्ष्य 1.7-1.9 अरब डॉलर का है।

मंत्री ने कहा कि उन्हें विश्‍वास है कि इलेक्ट्रिक वाहन ही भविष्य हैं, जिन्हें "हमें आकर्षित करने का प्रयास करना चाहिए"।

गोयल का बयान उन रिपोर्टों के दो महीने बाद आया है, जिनमें कहा गया था कि एलन मस्क की अगुवाई वाली कंपनी ने सरकार के साथ बातचीत की है और अपने ऑटो पार्ट्स व इलेक्ट्रॉनिक्स श्रृंखला को भारत में लाने की संभावना तलाश रही है।



(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]