businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तकनीकी ऋण 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की ओर भारत की प्रमुख चुनौती : सीएएसटी सीईओ

Source : business.khaskhabar.com | Jan 28, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 technical debt is the biggest challenge for india in its quest to become a $1 trillion digital economy by 2030 cast ceo 699239नई दिल्ली । ग्लोबल सॉफ्टवेयर इंटेलिजेंस लीडर कास्ट का मानना है कि ग्लोबल प्रौद्योगिकी महाशक्ति बनने की दिशा में भारत के सामने तकनीकी ऋण सबसे बड़ी चुनौती है।

सीएएसटी (कास्ट) के संस्थापक और सीईओ विन्सेंट डेलारोचे ने अपनी हाल की भारत यात्रा के दौरान कहा था, "भारत किसी भी अन्य देश की तुलना में सॉफ्टवेयर को बेहतर समझता है।"

उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे देश 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है, सॉफ्टवेयर जटिलताओं और खासकर तकनीकी ऋण को दूर करना, इस विकास की गति को बनाए रखने के लिए जरूरी है।"

मैक्किंजे के अनुसार, तकनीकी ऋण, जिसे अप्रचलित या अप्रभावी कोड के संचय के रूप में परिभाषित किया जाता है, हर साल ग्लोबल स्तर पर 1.3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की लागत लगाता है और भारत भी इस समस्या से अछूता नहीं है।

ग्लोबल स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते आईटी पारिस्थितिकी तंत्रों में से एक के रूप में, भारतीय उद्यमों को स्केलेबल और सुरक्षित सॉफ्टवेयर समाधान प्रदान करते हुए विरासत प्रणालियों को आधुनिक बनाने की दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ता है।

सीईओ विन्सेंट डेलारोचे ने बताया, "तकनीकी ऋण केवल एक बाधा नहीं है, यह एक अदृश्य लागत है जो इनोवेशन (नवाचार) को कमजोर करती है। सीएएसटी भारतीय उद्यमों को अक्षमताओं की पहचान करने और उन्हें खत्म करने के लिए उपकरण प्रदान करता है, जिससे उन्हें ग्लोबल तकनीकी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाए रखने में मदद मिलती है।"

नैसकॉम के आंकड़ों के अनुसार, भारत का आईटी क्षेत्र (जो ग्लोबल अर्थव्यवस्था में सालाना 245 बिलियन डॉलर से ज्यादा का योगदान देता है) नवाचार का एक प्रमुख चालक है।

डेलारोचे ने भारत की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि देश का 5.2 मिलियन का मजबूत डेवलपर कार्यबल, (जो वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा है) सीएएसटी की ग्लोबल महत्वाकांक्षाओं के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवर्तक है।

उन्होंने कहा, "भारत का डेवलपर टैलेंट पूल बेजोड़ है। हम उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जरूरी भागीदार मानते हैं। हम तकनीकी ऋण को कम करके, आईटी बुनियादी ढांचे को अनुकूलित करके और डेवलपर उत्पादकता को 25 प्रतिशत तक बढ़ाकर भारतीय उद्यमों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे सॉफ्टवेयर की डिलीवरी समय सीमा में सुधार होगा, जो प्रभावी व्यापार परिणाम हासिल करने के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है।"

सीएएसटी एक निजी कंपनी है, जिसका अधिकांश हिस्सा ब्रिजपॉइंट के पास है, जो कि एक अग्रणी एफटीएसई 250 निवेश फर्म है, इसने अपने सॉफ्टवेयर इंटेलिजेंस समाधानों को समर्थन देने के लिए पिछले दो दशकों में अनुसंधान और विकास में 200 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। ये समाधान सॉफ्टवेयर सिस्टम का समग्र विश्लेषण प्रदान करते हैं, तथा तकनीकी ऋण, क्लाउड तत्परता, सुरक्षा कमजोरियों और सिस्टम दक्षता जैसे प्रमुख पहलुओं पर ध्यान देते हैं।

सीएएसटी की ग्लोबल उपस्थिति नौ देशों में है और इसकी मजबूत साझेदारियां प्रमुख उद्योग दिग्गजों जैसे बीसीजी, ईवाई, एक्सेंचर, आईबीएम कंसल्टिंग, एडब्ल्यूएस, माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर, और गूगल क्लाउड के साथ हैं। सीएएसटी का सॉफ्टवेयर सैकड़ों कंपनियों, प्रमुख प्रबंधन सलाहकार कंपनियों, 10 सबसे बड़े सिस्टम इंटीग्रेटर्स और तीन प्रमुख क्लाउड विक्रेताओं द्वारा उपयोग किया जाता है।

--आईएएनएस

 

[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]