businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुंडई का घरेलू बाजार में दबदबा, 90 लाख यूनिट बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार

Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hyundai dominates the domestic market crosses the historic figure of 90 lakh unit sales 719283नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक नया मील का पत्थर स्थापित करते हुए 90 लाख यूनिट्स की घरेलू बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि 1996 में भारत में अपने परिचालन की शुरुआत के बाद हासिल की है, जो भारतीय उपभोक्ताओं के बीच हुंडई की मजबूत पकड़ और भरोसे को दर्शाता है। 
अप्रैल 2025 में हुंडई ने कुल 60,774 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जिसमें घरेलू बाजार में 44,374 यूनिट्स की मजबूत बिक्री शामिल है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने 16,400 यूनिट्स का निर्यात भी किया, जिसमें सालाना आधार पर 21.5% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। यह वृद्धि हुंडई की 'मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड' रणनीति की सफलता को रेखांकित करती है और वैश्विक बाजार में भारतीय निर्मित हुंडई वाहनों की बढ़ती मांग को दर्शाती है। जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच, कंपनी ने अपने निर्यात में पिछले वर्ष की तुलना में 16.2% की वृद्धि दर्ज की है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुंडई की प्रतिस्पर्धात्मकता और मांग को प्रमाणित करता है। 
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा, "6 मई को हम भारत में अपने 30वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। 90 लाख यूनिट्स की घरेलू बिक्री हमारे लिए गर्व का क्षण है। देश के भीतर आर्थिक चुनौतियों के बावजूद, निर्यात के क्षेत्र में हमारी मजबूती कायम है।" उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पुणे के पास तलेगांव में बन रहा नया विनिर्माण संयंत्र 2025 की चौथी तिमाही से परिचालन शुरू कर देगा। 
यह विस्तार कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बढ़ती घरेलू और वैश्विक मांग को पूरा करना और भारत को एक महत्वपूर्ण विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करना है। हुंडई का यह प्रदर्शन भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में उसकी मजबूत स्थिति और भविष्य के विकास की अपार संभावनाओं को दर्शाता है।

[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]