businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेक महिंद्रा का मुनाफा तीसरी तिमाही में 21.4 प्रतिशत घटकर 988 करोड़ रुपये रहा, आय भी 3.8 प्रतिशत घटी 

Source : business.khaskhabar.com | Jan 18, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tech mahindras profit fell 214 percent to rs 988 crore in the third quarter income also decreased by 38 percent 697335नई दिल्ली । आईटी और डिजिटल सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी टेक महिंद्रा का मुनाफा वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 21.4 प्रतिशत गिरकर 988 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि इससे पहले की तिमाही में 1,257 करोड़ रुपये पर था।  

स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग के अनुसार, कंपनी की आय अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 3.8 प्रतिशत कम होकर 13,300 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि इससे पहले की तिमाही में 13,835 करोड़ रुपये थी।

तीसरी तिमाही में टेक महिंद्रा के कर्मचारियों की संख्या 3,785 कम होकर 1,50,488 हो गई है।

टेक महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक, मोहित जोशी के कहा, "हम अपने प्रमुख क्षेत्रों और प्राथमिकता वाले बाजारों में नए सौदे जीतने की दर में सुधार देख रहे हैं।"

जोशी ने आगे कहा,"कांस्टेंट करेंसी में चुनौतियों के बावजूद तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़ा है और हम लंबी अवधि के अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की राह पर है।"

टेक महिंद्रा के मुख्य वित्तीय अधिकारी, रोहित आनंद ने कहा कि कंपनी ने क्रमिक और सालाना आधार पर ईबीआईटी मार्जिन और ऑपरेटिंग मुनाफे में वृद्धि दर्ज की है, जो प्रोजेक्ट फोर्टियस के तहत हमारे टारगेटेड एक्शन लेने और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों और बाजारों में नए सौदे जीतने से हुई लगातार वृद्धि का परिणाम है।

तिमाही में टेक महिंद्रा को एक बड़ी जर्मन टेल्को द्वारा नेटवर्क, आईटी और सेवा संचालन में अपने टेक्नोलॉजी डोमेन को सपोर्ट करने के लिए चुना गया है।

टेक महिंद्रा ने एडीएमएस और क्लाउड और इंफ्रा सर्विसेज क्षमताओं का लाभ उठाकर अपने व्यावसायिक संचालन के हर पहलू को कवर करते हुए अपने आईटी परिदृश्य का समर्थन करने के लिए एक प्रमुख यूरोपीय ऑटो-मेकर से एक प्रबंधित सेवा सौदा भी जीता।

टेक महिंद्रा का शेयर शुक्रवार को 1.78 प्रतिशत गिरकर 1,657.65 रुपये पर बंद हुआ।

--आईएएनएस
 

[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]