TCL ने 4के अल्ट्रा एचडी टीवी बाजार में उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2016 | 

नई दिल्ली। चीन के इलेक्ट्रोनिक ब्रांड टीसीएल कॉर्प ने गुरुवार को 55 इंच
का नया 4के अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी 48,990 रुपये में भारतीय बाजार
में उतारा। यह अमेजन डॉट इन पर भी उपलब्ध है।
टीसीएल इंडिया के
क्षेत्रीय निदेशक प्रवीण वालेचा ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय बाजार हमारे
लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम अपने प्रीमियम उत्पादों को भारतीय बाजारों में
लाने की उम्मीद कर रहे हैं।’’
टीसीएल 55 इंच पी1 एमएस68ए-एपी प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम के साथ आता है और इसमें 8जीबी फ्लैश मेमोरी है।
टीसीएल
टीएमटी के कंट्री मैनेजर माइक चेन ने बताया, ‘‘हमारा नया 4के यूएचडी टीवी
नवाचार का उदारण है। यह टीवी सर्वश्रेष्ठ पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता
है।’’
(आईएएनएस)