businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा स्टील डच प्लांट में 800 कर्मचारियों की छंटनी करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 14, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata steel to lay off 800 employees at dutch plant 599761नई दिल्ली। टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि वह लागत में कटौती करने के लिए नीदरलैंड्स में अपने संयंत्र में लगभग 800 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी प्रदूषण कम करने के लिए हरित प्रौद्योगिकी अपना रही है।

एम्स्टर्डम से लगभग 30 किमी दूर समुद्री तट पर स्थित इज्म्यूडेन फैक्ट्री में वर्तमान में लगभग 9,200 कर्मचारी हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "टाटा स्टील द्वारा अपनी बाजार स्थिति में सुधार करने और लागत कम करने के सभी प्रयासों के बावजूद, और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है।"

बयान में इस तथ्य पर भी प्रकाश डाला गया है कि एक स्वच्छ कंपनी में परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण निवेश किए जा रहे हैं।

टाटा स्टील फैक्ट्री को नीदरलैंड के कुल कार्बन डाइऑक्‍साइड उत्सर्जन के लगभग सात प्रतिशत के लिए दोषी ठहराया जा रहा है, जो इसे देश का सबसे बड़ा प्रदूषक बनाता है।

टाटा स्टील ने कहा कि वह 2030 तक कोयले और लौह अयस्क पर आधारित उत्पादन को धातु स्क्रैप और हाइड्रोजन पर चलने वाले अवन से बदलने की योजना बना रही है।

कंपनी स्टील बनाने के अधिक पर्यावरण-अनुकूल तरीके अपनाने की योजना पर डच सरकार के साथ काम कर रही है, लेकिन अभी तक उस वित्तीय सहायता पर कोई समझौता नहीं हुआ है जो वह चाह रही है।

--आईएएनएस

[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]