businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा संस, टाटा मोटर्स से टाटा स्टील की हिस्सेदारी खरीदेगी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 tata sons will buy tata steel stake from tata motors 227761मुंबई। औद्योगिक समूह टाटा संस ने शनिवार को कहा कि वह टाटा मोटर्स से टाटा स्टील की समूची हिस्सेदारी 23 जून या उसके बाद खरीद लेगी। बीएसई में दाखिल नियामकीय रपट में टाटा संस ने कहा कि वह टाटा स्टील के 8,36,37,697 शेयर या 2.85 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी, जोकि टाटा मोटर्स के स्वामित्व में है।

टाटा मोटर्स के शेयरों में शुक्रवार को 1.57 फीसदी या 7.05 रुपये की तेजी देखी गई थी और यह 455.50 पर बंद हुआ था।
(आईएएनएस)

[@ शरीर में किसी काम के नहीं हैं ये अंग]


[@ झाडू के ये टोटके आपको बना देंगे मालामाल]


[@ इन चीजों को भूलकर भी सिरहाने नहीं रखें, कर देंगी बरबाद ]